रांची पुलिस को मुस्लिम समाज ने सम्मानित किया।


आज माननीय डीआईजी सह एसएसपी रांची श्रीमान चंदन कुमार सिन्हा साहब के नेतृत्व में सिटी एसपी रांची श्रीमान अजीत कुमार सिंह एवं विशेष पुलिस जांच दल को रांची के मुस्लिम समाज ने एसएसपी आवास पर जाकर सम्मानित किया

ज्ञात हो कि 30 जुलाई की सुबह एक नाबालिग छात्रा का अपहरण सीरम टोली चौक रांची से हो गया था,जिसे रांची पुलिस के अथक/सराहनीय/संघर्ष पूर्ण/चुनौती भरे/ऐतिहासिक/लाज़वाब कार्य से 2 घण्टे में रामगढ़ जिला से अपहरणकर्ता से सुरक्षित नाबालिग छात्रा को छुड़ाकर लाए और अपहरणकर्ता को गिरफत में लिया।
इस पूरी घटना से अविलंब पटाछेप होने से सभ्य समाज में बेहतर मैसेज़ गया है।
सम्मानित कार्यक्रम में हाज़ी फ़िरोज राईन (अध्यक्ष जमीतुल राईन पंचायत),लड़की के पिता आफ़ताब आलम,हाज़ी जावेद,मो पप्पू,डब्बू(जमीतुल राईन पंचायत),जेएमएम नेता लाड़ले खान,मुन्नवर अली भुट्टो(अध्यक्ष, इदरीसिया सूफ़ी पंचायत)आफ़ताब आलम (अध्यक्ष,इदरीसिया गुलज़ार पंचायत),अय्यूब राजा खान(अध्यक्ष, पठान तंज़ीम),साज़िद उमर(अंजुमन इस्लामिया रांची)जावेद अहमद (मिल्लत पंचायत,मिल्लत कॉलनी आज़ाद बस्ती),सज़्ज़ाद इदरीसी(अध्यक्ष, कर भला हो भला)मोख्तार गद्दी(जमीतुल गद्दी पंचायत), नदीम खान(लहू बोलेगा),तनवीर अहमद (फ्रेंड्स ऑफ़ विकर्स सोसाईटी),समाजसेवी मो बब्बर,मो नुमान आदि शामिल थे।
