All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

जुलूस ईद मिलादुन्नबी निकाले जाने से सम्बंधित एदारा-ए-शरिया झारखंड ने 06जुलाई की घोषणा यह कहते हुए की थी कि गवाही आ जाने पर पुनः एलान किया जाएगा, गवाही आ गई ईद मिलादुन्नबी 5 को

Share the post

एदारा-ए-शरिया झारखंड व सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के सरपरस्त मो.सईद की सरपरस्ती व उलेमाओं के नेतृत्व में 05 सितम्बर को जुलूसे मोहम्मदी पूरे अकीदत से निकाला जाएगा।
इस वर्ष 1500 साल होने की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूसे मोहम्मदी एतिहासिक होगा – मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी।


बेंगलुरु एवं कर्नाटक में रबीउल अव्वल का चांद नजर आने के बाद शहादत नहीं होने के कारण जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने से सम्बंधित एदारा-ए-शरिया झारखंड ने 06जुलाई की घोषणा यह कहते हुए की थी कि गवाही आ जाने पर पुनः एलान किया जाएगा।यूपी के बरैली एवं पटना मरकजी एदारा-ए-शरिया तथा एदारा-ए-शरिया झारखंड में चांद की शहादत के बाद एदारा- ए-शरिया झारखंड के मुफ्ती कराम ने 05 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी की घोषणा की।
सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के पदाधिकारीगण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 05 सितम्बर दिन जुमा( शुक्रवार) को जुलूसे मोहम्मदी दोपहर 1:30 बजे अपने अपने क्षेत्र से एदारा-ए-शरिया झारखंड सह सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के सरपरस्त मो. सईद की सरपरस्ती व उलेमा अहले सुन्नत के नेतृत्व में पूरे अकीदत व एहतराम तथा आपसी सौहार्द के साथ निकाला जाएगा। एदारा-ए-शरिया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस वर्ष 1500साल होने की खुशी में इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी भव्य एवं एतिहासिक होगा। सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा.ताजुद्दीन, महासचिव अकीलुर्रहमान , प्रवक्ता मो. इसलाम एवं आफताब आलम ने जुलूसे मोहम्मदी के रूट तथा गाईडलाइन के बारे जानकारी देते हुए कहा कि 05 सितम्बर दिन जुमा को बाद नमाज जुमा जुलूसे मोहम्मदी 01:30बजे अपने अपने क्षेत्रों से निकाला जाएगा जिसमें मौलाना आजाद कालोनी, गढ़ाटोली,रजा कालोनी, कुरैशी मुहल्ला कांटाटोली, रमजान कालोनी के सारे जुलूस संयुक्त रुप से कांटाटोली चौक मस्जिद गली होकर नया टोली, मिल्लत कालोनी,पथलकुदवा चौक में रुक जाएगी एवं उस क्षेत्र के तमाम जुलूस वहां शामिल हो जाएंगे।कोंगे,जयपूर,भीठा, बरियातू, मोरहाबादी,उलातू आदि के जुलूस दोपहिए एवं चार पहिए वाहन से अपने निर्धारित मार्ग न्यूक्लियस माल, प्लाजा चौक होते हुए थड़पखना मस्जिद के पास थड़पखना,लालपूर क्षेत्र से निकाले जाने वाले तमाम जुलूस के साथ शामिल होकर आर्चिड हास्पिटल गली,संतअना रोड,संत फ्रांसिस के बगल वाली गली जो पथलकुदवा की ओर जाती है ,से होते हुए पथलकुदवा चौक पहुंचेगी फिर सरे जुलूस फूल बागान, आजाद बस्ती, कुरैशी मुहल्ला होते हुए गुदरी चौक में रुक कर लोअर बाजार क्षेत्र से निकाले जाने वाले तमाम जुलूस को शामिल कर 2:30 बजे दोपहर कर्बला चौक में रुकेगी। पुंदाग एवं कडरु का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग कडरु होते हुए रेडिसन ब्लू होल, सुजाता,मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक में रुकेगी। हरमू, गाड़ी खाना सहित उक्त क्षेत्र के तमाम जुलूस कुम्हार टोली होते हुए पुरानी रांची से निकले जाने वाले जुलूस में शामिल होकर बड़ा तालाब होते हुए खेत मुहल्ला से गुजर कर हिन्दपीढ़ी इस्लामी मरकज के जुलूस के साथ शामिल हो जाएगी। इस्लामी मरकज से निकाले जाने वाले जुलूस हिन्दपीढ़ी के तमाम जुलूस को एक साथ लेकर ग्वाला टोली चौक,राईन मस्जिद रोड,तेवारी स्ट्रीट, अंजुमन प्लाजा, डा फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक रुक जाएगी फिर कर्बला चौक से आने वाले जुलूस में शामिल होकर चर्च रोड,काली मंदिर रोड, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, उर्दू लाईब्रेरी,मेन रोड गुरुद्वारा होते हुए सभी जुलूस एकरा मस्जिद चौक 3:30 तक पहुंचकर रुकेगी एवं वहां आधे घंटे तक उलेमाओं के तकरीर के बाद 4:00 बजे वहां से मेन रोड चर्च कम्प्लेक्स, सुजाता चौक,ओवर ब्रिज के नीचे से होते हुए राजेन्द्र चौक, डोरंडा चौक, यूनुस चौक, डोरंडा उर्दू लाईब्रेरी रोड,जैन मंदिर रोड, इंजीनियरिंग भवन रोड होते हुए 5:00 बजे शाम तक रेसालदार बाबा दरगाह उर्स मैदान पहुंच कर उलेमाओं एवं सर्वधर्म के प्रमुख लोगों द्वारा जलसे में सम्बोधन के बाद 6:00बजे शाम में सलातो सलाम व सामूहिक दुआ के बाद समापन कर दिया जाएगा।
सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी के लिए गाईडलाइन जारी की है जिसमें बड़ी गाड़ी एवं डीजे साउण्ड सिस्टम पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा साथ ही साथ सजावट या झंडा 13फीट के अन्दर होगा। जुलूस में साफ कपड़े पहनकर शामिल होना एवं टोपी लगाना जरूरी होगा। किसी भी तरह का म्यूजिक बजाना जुलूस में प्रतिबंधित होगा।नारा सिर्फ नबी की शान में ही लगाया जाएगा। जुलूस का नेतृत्व कर रहे उलेमाओं का दिशा निर्देश पालन करना जरूरी होगा। जुलूस में दरूद शरीफ का विर्द करना जरूरी होगा। मुस्लिम महिलाओं का जुलूस में शामिल होना प्रतिबंधित होगा।नमाज के समय सारा साउंड सिस्टम बंद कर नमाज अदा करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। अपने अपने घरों एवं मुहल्लों को खूब सजाएं। जुलूस आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ एक दूसरे के भावना का ख्याल रखते हुए अनुशासित ढंग से निकालें।
मो. इसलाम – प्रवक्ता
7903259771
अकीलुर्रहमान – महासचिव
9835130183

Leave a Response