All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

विकास हॉस्पिटल नेवरी के रूप में क्षेत्र वालों को बड़ा तोहफा मिला:आदित्य प्रसाद साहू

Share the post

ओरमांझी।ईमानदारी व सेवाभाव से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता हैं उक्त बातें शनिवार को राज्यसभा सांसद सह भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू ने विकास हॉस्पिटल नेवरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहीं.वहीं उन्होंने विकास अस्पताल को दो डायलिसिस मशीन देने की घोषणा की।इससे पूर्व उद्घाटन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया. और अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं मेमंटो देकर किया गया. वहीं अस्पताल परिसर में झारखंड राज्य का 25 वॉ स्थापना दिवस जनजाति गौरव दिवस के रूप में बनाकर धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

वहीं विकास सेवा निकेतन के सचिव राधा चरण सिंह ने बताया की विकास सेवा निकेतन संस्था द्वारा स्थापित विकासअस्पताल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उपचार के साथ मानवीय संवेदना को प्राथमिकता देना है। वहीं अस्पताल के डायरेक्टर मुकेश सिँह ने विकास अस्पताल की सुविधाएं और सेवावों पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो,नेवरी मुखिया साधो उरांव,विकास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एस.पी,सिँह,विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष राम लखन मेहता,मनरखन महतो,रणधीर चौधरी,पूर्व उप प्रमुख मुंतज़िर अहमद राजा,पूर्व प्रभारी प्रमुख जय गोविंद साहू,डॉ एसके तिवारी,समीम अनारी,उप मुखिया नसीम अंसारी प्रोफेसर शैलेंद्र मिश्रा,मोतीलाल महतो,डॉ.एहसान अंसारी, इरशाद अंसारी सहित अनेकों गणमान्य अतिथि व स्टॉफ शामिल थे।

Leave a Response