All India NewsfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

चाँद नज़र आया, रबीउल अव्वल की पहली तारीख़ 25 अगस्त 2025 को: दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची ।

Share the post

दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने ऐलान किया है कि 29 सफरुल मुजफ्फर 1447 हिजरी व 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को रबीउल अव्वल 1447 महीने का चाँद देश के विभिन्न क्षेत्रों मे नज़र आया है, जिस की तस्दीक हो चुकी है, इस लिए 25 अगस्त 2025 दिन सोमवार को रबीउल अव्वल 1447 महीने की पहली तारीख़ है।
उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया बिहार, ओड़िशा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना का है ।

Leave a Response