मंत्री ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं


श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट महासंग्राम (13-17 नवंबर) में भारत की टीम में चयनित झारखंड के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों (बोकारो के ग्रेजुएट महावीर कोड़ा जी,रामगढ़ के ग्रेजुएट अहतर अली अंसारी और साहेबगंज के बीएड नाजिर अंसारी)। इस अवसर पर आज रांची में माननीय मंत्रियों के सरकारी आवास(स्मार्ट सिटी,धुर्वा) में झारखंड सरकार के माननीय मंत्री हफ़िज़ूल हसन एवं माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने तीनों खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाई।

उन्हें टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इन होनहार खिलाड़ियों का संघर्ष और जज़्बा सभी के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में दिव्यंजनों के विशेष शिक्षकों के राज्याध्यक्ष पॉवेल कुमार,लहू बोलेगा रक्तदान संगठन के नदीम खान,कोच जितेंद कुमार, विशेष शिक्षक इरफ़ान एवं अन्य शामिल थे।








