Ranchi News

झारखण्ड राज्य हज कमिटी हाजियों के वापस अपने मुल्क लौटने का इंतजाम कोलकाता से रांची एयरपोर्ट तक फ्लाइट से करे

Share the post

 

रांची: झारखंड राज्य हज कमिटी से रांची के समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने मांग किया है की झारखंड के हाजियों को अपने मुल्क की वापसी के वक्त कोलकाता एयरपोर्ट से रांची एयरपोर्ट तक डायरेक्ट फ्लाइट से लाने की व्यवस्था किया जाए ज्ञात हो कि कोलकाता में झारखंड के हाजियों को सेंट्रल हज कमिटी की लापरवाही से काफी परेशानी उठाना पड़ा  लिहाजा जो गलती इंतजामिया कमिटी ने पहले किया गया था उसे सुधारते हुए बेहतर से बेहतर इंतजाम किया जाए ताकि हाजी लोग जब खुदा के घर से वापस आए तो हज कमिटी का इंतजाम देखकर उनके दिलों से दुआ निकले।अगर कोलकाता से रांची एयरपोर्ट तक फ्लाइट का व्यवस्था हो जाएगा तो इससे हाजियों को और उनके घरवालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और हाजी सलूहियत से अपने अपने घर पहुंच जाएंगे लिहाजा झारखंड राज्य हज कमिटी से गुजारिश है जल्द से जल्द इस काम को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे ।

Leave a Response