Jharkhand News

मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एदार ए शरीया जागरुकता सह समाज सुधार अधिवेशन का पांचवां चरण 11,12,13 नवंबर को झारखंड में, जुटेंगे सैकड़ों विद्वान, पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे मुख्य अतिथि

Share the post

रांची:- एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में खांनकाहे मुनअमीया मजहरीया फिरदौस नगर रांची में प्रेस वार्ता हुवी जिस में एदार ए शरीया झारखंड उलेमा व मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली , नाजिमे आला मौलाना कितुबुद्दीन रिजवी, मौलाना मसउद फरीदी शहर काजी , मौलाना सैयद अबुराफे तिबरानी ,कारी मोबीन, मास्टर नेमत रजा ने सम्बोधित किया।। प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय एदार ए शरीया के तत्वावधान में गत 13 दिसम्बर 2022 से बिहार के बेतिया से प्रारम्भ “एदार ए शरीया जागरूकता सह समाज सुधार अधिवेशन “के पांचवें चरण के बीच झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में अधिवेशन आयोजित की गई है। मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली और मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि देश भर में विशेष कर बिहार, बंगाल, झारखंड, उडीसा के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित अधिवेशन चारों राज्यों के प्रत्येक जिलों में आयोजित कर जागरूकता लाया जा रहा है

केंद्रीय एदार ए शरीया से जारी कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर 2023 शनिवार 9 बजे दिन गिरिडीह जिला के गावां प्रखंड के गडगी मैदान में,12 नवंबर रविवार 9 बजे दिन बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा फुटबाल मैदान, 13 नवंबर सोमवार 9 बजे दिन के एन इसलामीया उर्दू हाई स्कूल मैदान हजारीबाग में एदार ए शरीया तहरीके बेदारी सह समाज सुधार अधिवेशन हो रहा है जिस में देश के जाने माने विद्वान भाग लेंगे। अधिवेशनों के मुख्य अतिथि व नेतृत्व करता पुर्व सांसद सह एदार ए शरीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे, अधिवेशन के सातवें चरण में रामगढ़, लातेहार, डालटनगंज, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा में अधिवेशन का आयोजन होगा। प्रेस वार्ता में बताया गया कि तहरीक के मुख्य उद्देश्यों में तहफ्फुजे नामुसे रेसालत एक्ट व मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनवाना, झारखंड में अल्पसंख्यक आयोग,(इस का गठन किया जा चुका है) वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकेडमी, अल्पसंख्यक वित्त निगम का गढन, उर्दू को वाजिब हक दिलाना, समाज को शिक्षा के लिए जागरुक करना, जहेज का डिमांड बंद कराना, नशा मुक्त समाज बनाना,राष्ट्र को सशक्त बनाना, सभ्यसमाज को सुदृढ़ करने जैसे विषय शामिल हैं। वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के आम जनों से अपील किया है कि तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सवाबे दारैन हासिल करें।

Leave a Response