मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव झारखंड सरकार से महासंघ की मांगों पर संज्ञान लेने की मांग :- महासंघ


झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक शफ़ीक भवन बड़ा तालाब के निकट महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बैठक में एक स्वर से झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार झारखंड सरकार से महासंघ की मांगो पर संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा की झारखंड के समस्त राज्यकर्मियों की सचिवालय से लेकर मुफ़स्सिल तक के राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, राज्य के सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक के योग्यता धारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को सीधी तृतीयवर्ग लिपिक में प्रोन्नति देने, शिक्षकों को एमएसपी का लाभ देने,

रिम्स की नर्सों सहित अन्य को ओपीएस का लाभ देने, राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने, जनसेवकों एवं पंचायत सेवकों को एमएसपी का लाभ देते हुए प्रोन्नति देने, लिपिक संवर्ग की वेतन में संगति दूर करने और अनुबंध सहित अन्य स्तर पर वर्षों से कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि राज्य के समस्त राज्य कर्मियों को हेमंत सोरेन की सरकार पर अटूट आस्था और विश्वास है कि वह हमारे मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे अन्यथा बाध्य होकर महासंघ को आंदोलन के लिए मजबूर होना होगा। बैठक में महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि राज्य के राज्यकर्मियों की ज्वलंत एवं गंभीर मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मांगों को पूरा करें।बैठक में महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार महासंघ के मांगों पर संज्ञान लेकर हमारी मांगों को पूरा करें। आज की बैठक में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रामकिशोर सिंह, अतिश झा, रामरेखा राय, सुनीता टोप्पो, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, रामसेवक महतो, पूरण उरांव,मृत्युंजय झा, निशा कुमारी, अखिलेश कुमार, संजय रजक, डोमन सिंह यादव, जयराम सिंह, राजीव कुमार एवं मो.फैज़ आदि नेता उपस्थित थे








