मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से महासंघ की मांगों को पूरा करने की मांग : महासंघ


झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि आए दिन हो रही राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति और उनकी कमी को देखते हुए राज्यकर्मियों (सरकारी कर्मियों) की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाए। साथ ही सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक के योग्यता धारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग लिपिक में प्रोनोति देने, शिशु शिक्षण भत्ता देने, शिक्षकों को एम ए सीपी का लाभ देने, रिम्स के नर्सों सहित अन्य को ओ पी एस का लाभ देने, जन सेवकों एवं पंचायत सेवकों को प्रोनोति देने, लिपिकीय संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर करने, आईटीआई के पदाधिकारियों की वेतन विसंगति दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार एवं अनुबंध एवं ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने की मांग की है । महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि पूर्व में भी राज्य के समस्त राज्यकर्मी ने एक स्वर से एकताबद्ध होकर एकजुटता के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से गुहार और फरियाद लगाया है। साथ ही महासंघ और समस्त राज्यकर्मियों को हेमंत सोरेन झारखण्ड सरकार पर पूर्ण आशा और विश्वास है कि सहानुभूति के साथ गंभीरता पूर्वक पहल कर हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे। महासंघ ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के तर्ज पर राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाना राज्यहित एवं कर्मचारी हित में होगा।








