All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया का चुनाव प्रक्रिया बायोलॉज के अनुसार होगा : कमर सिद्दीकी मुख्य चुनाव संयोजक

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

रांची : अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव संयोजक कमर सिद्दीकी, सहसंयोजक सुहेल अख्तर, नौशाद अहमद, मो मजहर हुसैन और मेराज़ गद्दी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव संयोजक की नियुक्ति 9 अगस्त को की गई है उसे दिन से मैं लगातार अंजुमन इस्लामिया के ऑफिस में बैठ रहा हूं लेकिन अब तक किसी भी तरह की शिकायत किसी ने नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया का चुनाव बायलॉज के नियम के अनुसार होगा हम किसी के साथ कोई भेदभाव या पक्ष और विपक्ष नहीं करेंगे. चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सह संयोजक सुहेल अख्तर,नौशाद आलम,मजहर हुसैन और मेराज गद्दी को बनाया गया है जरूरत होगी तो सह संयोजक और बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता का अभियान 3 या 5 सितंबर से शुरू होगा और जल्दी एक एडवाइजरी बोर्ड चुनाव को लेकर बनाया जाएगा. जो सदस्य अनुमान के नए मेंबरशिप के लिए भरेंगे उनका वेरिफिकेशन स्पॉट पर जाकर कोशिश किया जाएगा.

oplus_3145728

इस मौके पर बोलते हुए सह संयोजक सोहेल अख्तर ने कहा कि अंजुमन का एरिया बायलॉज के अनुसार ही रहेगा. इस मौके पर मुख्य चुनाव संयोजक कमर सिद्दीकी, सह संयोजक सोहेल अख्तर,मोहम्मद मज़हर हुसैन, मेराज़ गद्दी और नौशाद अहमद मौजूद थे.

Leave a Response