All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम के जुलूस सम्पन्न होने पर सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी ने आभार व्यक्त किया

Share the post

सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो. सईद, अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान , प्रवक्ता मो. इसलाम एवं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने मुहर्रम के जुलूस को आपसी सौहार्द से सफल होने पर मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ रांची के लोकप्रिय उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री , लोकप्रिय पुलिस महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा,उनके कारवां में शामिल सिटी एसपी रांची, ट्राफिक एसपी रांची,ग्रामीण एसपी रांची, एसडीएम रांची, एडीएम विधि व्यवस्था रांची सहित उपर से नीचे तक के तमाम पदाधिकारीगण के साथ -साथ नगर निगम, बिजली विभाग, पीएचडी विभाग सहित तमाम ऐसे विभाग जिनके आपार सहयोग से मुहर्रम का जुलूस आपसी सौहार्द्र से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ उसके लिए सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा किया है एवं भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की कामना की।भारी बारिश के बावजूद भी रांची के आम जनता का आपार सहयोग के लिए रांची के आम जनता को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।धवताल अखाड़ा एवं इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा ने भी आभार व्यक्त किया।
अकीलुर्रहमान – महासचिव
9835130183
मो. इसलाम – प्रवक्ता
7903259771

Leave a Response