शहर अंचल में तेजी से हो रहा मामलों का निष्पादन


रांची: शहर अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडे जी के आने से बहुत तेजी से कार्य का निष्पादन किया जा रहा है। श्री पांडे ने बताया कि जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन करना अंचल कार्यालय की एक सतत प्रक्रिया है। प्रतिदिन जमीन से जुड़े दर्जनों मामलों का निष्पादन किया जा रहा है और दाखिल खारिज के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। अंचल में आए कई लोगों ने बताया कि परिवारिक सूची, भूमि संबंधी आवेदन, दाखिल-खारिज, लगान भुगतान और अन्य राजस्व कार्य बिना देरी या बाधा के हो रहे हैं। अब बार बार चक्कर लगाना नहीं पड़ता है। एच रशीद आज़ाद ने कहा कि शहर अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडे कि कार्यशैली सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र इतना जल्दी बन जाएगा ये हम नहीं सोचे थे। लेकिन सीओ शिवशंकर पांडे जी के कारण दो से तीन में बन गया। हम उनका धन्यवाद करते हैं। जिनका काम हो गया वैसे दर्जनों लोगों ने सीओ शिवशंकर पांडे को आशिर्वाद और दुआएं देते हुए ऑफिस से निकले।








