All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

माउंट हेरा स्कुल इरबा में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉo राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):माउंट हेरा स्कुल इरबा में मंगलवार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सह भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जयंती समारोह में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।मौके पर स्कूल के सचिव अंजुम प्रवीण ने अपने संबोधन में कहा की देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी थे बल्कि भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने देश की लोकतांत्रिक नींव को मजबूती प्रदान की। उनकी सादगी, कर्मठता और राष्ट्रप्रेम आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Response