All India News

जर्ज़र सड़कों को लेकर हिन्दपीढ़ी वासियों का गुस्सा फूटा

Share the post

…. समस्या का समाधान नहीं होने पर होगा आन्दोलन….

रांची : बारिश से बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए हिन्दपीढ़ी महापंचायत की बैठक अब्दुल हसीब की अध्यक्षता में हुई! बैठक में विभिन्न संगठनों के अलावा समाजसेवी भी शामिल हुए! इस मौके पर लोगों ने हिन्दपीढ़ी के बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन को जमकर कोसा! समस्या के समाधान नहीं होने पर आन्दोलन का निर्णय लिया गया! वक्ताओं ने कहा कि हमेशा विकास के नाम पर हिन्दपीढ़ी क्षेत्र को ठगा जाता है! हिन्दपीढ़ी के नाला रोड, सेंट्रल स्ट्रीट, नार्थ स्ट्रीट, थर्ड स्ट्रीट, जीटी रोड, खेत मोहल्ला, लाइन टैंक रोड की स्थिति जर्ज़र है! हिन्दपीढ़ी से कडरू जाने पूल के पास जल जमाव और नालियों के बजबजाने पर लोगों ने चिंता जताई! अनवर अंसारी ने कहा की मारवाड़ी कॉलेज के बगल में बसे इंदिरा विकास नगर में सड़क और नाली नहीं है! घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है! बैठक में निर्णय लिया गया की जल्द ही हिन्दपीढ़ी महापंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिलेगा और समस्याओं से अवगत कराएगा! बैठक में सज्जाद इदरीसी, मो. अनवर, हाजी फिरोज जिलानी, एजाज गद्दी, अब्दुल हसीब, साजिद उमर, जाहिद आलम, मो. नौशाद, मो. इम्तियाज़, रिज़वान गद्दी, असदुल्लाह, रवि मिंज, नदीम आलम, हाफ़िज़ इम्तियाज़, हाफ़िज़ शोएब, हाजी जसीम, हैदर खान, अजीजूल अंसारी, शमीम इदरीसी, लड्डन गद्दी, नेजाम सोलंकी, मुस्ताक़ कुरैशी, सज्जाद तागला, राजिफ आलम, अशफाक बबलू, एस हबीबी, रोजन मल्लिक, रफीक रईन, मसीह तिर्की, परवेज़ सुल्तान सहित कई लोग शामिल थे!

Leave a Response