All India NewsBlogNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newstechnology

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क का रांची आगमन, कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने किया भव्य स्वागत

Share the post


एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, कांग्रेस नेताओं संग की महत्वपूर्ण बैठकें

रांची, दिनांक — तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री श्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क आज दोपहर भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुँचे। उनके आगमन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, तथा झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उपमुख्यमंत्री विक्रमार्क का हार्दिक अभिनंदन करते हुए तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और केंद्र एवं राज्यों में संघीय सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री का काफ़िला राजकीय अतिथि शाला पहुँचा, जहाँ पार्टी नेताओं एवं विधायकों ने उनसे औपचारिक भेंट की। बैठक के दौरान श्री विक्रमार्क ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों तथा राज्य में जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने राज्य में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं जैसे—ग्रामीण अवसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, तथा सामाजिक न्याय कार्यक्रमों की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।

बैठक में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को राज्य की प्राथमिक चुनौतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने से जुड़े सुझाव भी साझा किए। इस दौरान दोनों राज्यों के बीच विकास और प्रशासनिक अनुभवों के आदान–प्रदान पर भी सहमति बनी।

श्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने झारखंड कांग्रेस नेताओं के उत्साह और आतिथ्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की मूल ताकत ही सामूहिक नेतृत्व और जनता से मजबूत जुड़ाव है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों राज्यों की कांग्रेस इकाइयाँ मिलकर संगठन को और मज़बूत बनाएँगी तथा जनहित में प्रभावी भूमिका निभाएँगी।

उनके दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया।

Leave a Response