तहरीक मकातीबे फ़िक्र 3और 10 नवंबर को तालीमी इनामी मुकाबला आयोजित करेगी
मुकाबले में 55 मकतब के बच्चे होंगे शामिल
ओरमांझी(मोहसीनआलम):तहरीक मकातीबे फ़िक्र रांची झारखण्ड के द्वारा मुस्लिम छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से तालीमी इनामी मुकाबला का आयोजन करने जा रही हैं,जिसमें क्षेत्र के 55 मकतब के बच्चे शामिल होंगे,परीक्षा दो श्रेणी में होगी,यह परीक्षा 3 नवंबर क़ो फ्लोरेंस पैरामेडिकल संस्थान इरबा में रखा गया हैं जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच इस्लामिक लिखित परीक्षा होगा,
जिसमें एक एक प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहेंगे,जबकि10 नवंबर को इरबा के हीरात मैरेज हॉल में तिलावत,नात पाक,तकरीर का मुकाबला होगा, इस इनामी प्रतियोगिता में एक मकतब से 6 बच्चे शामिल होंगे,जिसमें तीन बच्चे लिखित परीक्षा में भाग लेंगे व तीन बच्चे तकरीर नात पाक व केरत में हिस्सा लेंगे.मकतब के बच्चों का तालीमी इनामी मुकाबला क़ो लेकर गुरुवार क़ो दावत नामा बांटा गया,इस अवसर पर मुख्य रूप से तहरीक माक्तिबे फिक्र के अध्यक्ष जाकिर अंसारी, कारी मोईन अंसारी,हाफिज अतहर इमाम, पूर्व उप मुखिया नसीम अंसारी,मोहसिन आलम,मिन्हाज अंसारी,अब्दुल इमाम अंसारी, जावेद अंसारी खालिक खान सहित अन्य सदस्य शामिल थे।