Blog

महागठबंधन के उम्मीदवारों को चुनाव जीताने के लिए वोटरों को बूथ तक पहुंचाएं: तारिक अनवर

Share the post

रांची। सोलहवीं लोकसभा में बिहार राज्य की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद व वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य तारिक अनवर बुधवार को कांग्रेस के खिजरी विधानसभा से उम्मीदवार राजेश कच्छप के चुनाव प्रचार के लिए रांची पहुंचे थे। सांसद तारिक अनवर ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के मौलाना आजाद कालोनी में जन सभा को संबोधित किया और राजेश कच्छप के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इसके बाद सांसद तारिक अनवर
कांग्रेस के दिवंगत राज्यसभा सांसद रहे ज्ञानरंजन के दौर के अपने


पुराने कांग्रेसी नेता वर्तमान में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी से मिलने उनके आवास पहुंचे। तारिक अनवर अविभाजित बिहार के समय 1988 में बिहार राज्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे तब से मुजीब कुरैशी के साथ थे। दोनों में घंटों बात चीत हुई और वर्तमान राजनीति पर मंथन किया गया। तारिक अनवर ने कहा वर्तमान समय में झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाना जरुरी है। इसके लिए एकजुट होकर सभी मतदान करें। भाजपा ने जिस तरह से नफ़रत फैला रहा है इसको खत्म करना है तो कांग्रेस और इसके

सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों को वोट कराये और जीताये। वहीं झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए गोलबंद हो और छोटी छोटी आपसी विवाद को दरकिनार करते हुए अपने महागठबंधन कांग्रेस, झामुमो,राजद, के उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं उन्हें जीताने का काम करें। कोशिश कीजिए की वोटर बूथ तक पहुंचे और मतदान करें। जहां तक सांसद तारिक अनवर की बात है तो ये हमारे पुराने मित्रों में से हैं जब बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये थे , तब इसी कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला में स्वागत कार्यक्रम भी हमलोगों ने किया था। आज बहुत सालों के बाद यहां आये हैं यह खुशी की बात है। वहीं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने भी अपनी बातों से अवगत कराया। इस मौके पर मोइज अख्तर (भोलू),कांग्रेस नेता गुलाम जावेद,नौशाद खान,फिरोज खान,फरहाद कुरैशी,मुमताज कुरैशी,पार्षद प्रतिनिधि सदाम कुरैशी, नन्हे खान,भोलु खान,कामिल,गुलाम गौस पप्पू सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।

Leave a Response