Jharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

इरबा अंसार नगर में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस: इस्लामिक शिक्षा का सन्देश

Share the post

मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता

राँची: राँची जिला के इरबा अंसार नगर में मकतब खालिद बिन वलीद द्वारा एक तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नमाज जोहर के बाद हुई और यह नमाज इशा तक चला। कार्यक्रम में इरबा जामा मस्जिद के इमाम व खतिब मुफ़्ती अबू उबैदा मेहमान ए खूशूसी के रूप में उपस्थित थे। कांफ्रेंस में तिलावत ए कुरान, तकरीर, नात पाक, और कलमा की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया

। इस तालीमी कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में इस्लामिक शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें नैतिक मूल्यों से सुसज्जित करना था। संचालक हाफिज अबुल हसन ने जानकारी दी कि मकतब में 60-65 बच्चे और बच्चियाँ नाजरा कुरान ए पाक और हिफ्ज़ कर रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि मुस्लिम समाज के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं, जिसके समाधान के लिए यह कांफ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाँ और भाषण भी शामिल थे, जो बच्चों को इस्लामिक शिक्षाओं से अवगत कराने में सहायक रहे।

इस आयोजन के माध्यम से न केवल बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन मिला, बल्कि समाज में इस्लामिक मूल्यों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया गया। कांफ्रेंस का समापन मौलाना समीउल हक मजाहिरी की दुआ के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुफ़्ती अबू उबैदा, मुफ़्ती फुरकान काशमी, मौलाना समीउल हक मजाहिरी, मुजाहिदुल इस्लाम नदवी, हाफिज अबुल हसन, हाफिज जुनैद, मौलाना तनवीर, प्रोफेसर मोहम्मद आतिफ सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response