वरीय संवाददाता रांची। इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने "महिला सशक्तिकरण में निवेश, प्रगति का परिचायक" विषयक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस जागरूकता सत्र में आमंत्रित विशेष अतिथियों में वंदना सिंह, अधिवक्ता, झारखंड उच्च न्यायालय, रांची और श्रुति श्रेष्ठ, अधिवक्ता, झारखंड उच्च न्यायालय, रांची थीं।इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन...