All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड में भी छात्राओं को मिलेगा साइकल

Share the post

कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजनाओं को गति देने का निर्देश

हर विद्यार्थी तक योजना का लाभ पहुंचे, यही सरकार की प्राथमिकता

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, श्री चमरा लिंडा,कल्याण मंत्री

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय मंत्री श्री चमरा लिंडा ने
विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के हर छात्र तक योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के पहुँचे।उन्होंने विशेष रूप से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं साइकिल वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की ।

सभी जिलों में छात्रवृत्तियों का भुगतान तेजी से किया जाए

मंत्री श्री चमरा लिंडा ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में छात्रवृत्ति का भुगतान तेजी से किया जाए और जिन जिलों में राशि उपलब्ध है, वहां लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हो।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की बकाया राशि का भुगतान जल्द करें

पिछड़े वर्ग के छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की बकाया राशि के संदर्भ में उन्होंने विभाग को भारत सरकार से पत्राचार तेज करने का निर्देश दिया ताकि छात्र-छात्राओं को समय पर सहायता मिल सके।

योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा के भीतर

श्री चमरा लिंडा ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर धरातल पर उतारने का निर्देश भी दिया।

कल्याण सचिव श्री कृपानंद झा एवं कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने भी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में विभागीय सचिव श्री कृपा नंद झा, कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं राज्य के सभी जिलों के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response