Blog

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं को मिल्लत एकेडमी एल्युमनी वेलफेयर एसोसिएशन ने सम्मानित किया गया

Share the post

रांची : मिल्लत अकैडमी एल्युमुनी वेलफेयर एसोसिएशन ने 2025 में मैट्रिक में अच्छे नंबर से पास हुए छात्र और छात्राओं के बीच सम्मानित किया. मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए मिल्लत अकैडमी एल्युमनी वेलफेयर एसोसिएशन ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गुलफाम मुजीब,अधिवक्ता हुमायूं रशीद, स्कूल के डायरेक्टर अशरफ हुसैन, निहाल सरियावी और जावेद अख्तर मौजूद थे.

कार्यक्त्रम के दौरान अच्छे नंबर से पास हुए छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गुलफाम मुजीबी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर आप सबों ने स्कूल के साथ रांची का रोशन किया है। इसी तरह आपको आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के सेवा में योगदान देना है।

oplus_3145728

इस लिए भविष्य में आपके पास अपनी योग्यता साबित करने के कई अवसर होंगे। स्कूल मे पुरस्कार समारोह सिर्फ एक शुरुआत है। आगे स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम लगातार होते रहेगा.


इस मौके पर मिल्लत अकैडमी एल्युमीनी वेलफेयर एसोसिएशन के त तनवीर मुजीब, सैफल हक,मोहम्मद नदीम अख्तर,मंजर इमाम, साबिर, शाहिद, इम्तियाज़ खान, वसीम आलम, इरफान आलम और शकील अख्तर समेत कई सदस्य शामिल थे।

Leave a Response