Jharkhand NewsRanchi Jharkhand News

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक धरने में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है बाधित

Share the post

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिसको लेकर आज भी वे छठे दिन रांची विश्वविद्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहें।। 125 शिक्षकों के धरने में बैठने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है बाधित, कई सारे विभाग पूरी तरफ से ठप हो गये हैं, किसी भी प्रकार का शैक्षणिक तथा गैर शैक्षिक कार्य नहीं हो पा रहा है।। वहीं संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि
विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई को लेकर न विश्वविद्यालय प्रशासन और न उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग को चिंता है। हमारी समस्या इतनी बड़ी नहीं है कि इसका त्वरित निष्पादन नहीं सकता है लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है।। वहीं डॉ धीरज सिंह ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय के लिए भवन निर्माण का कार्य होता तो तुरंत राशि का भुगतान हो जाता।। शाम 3:30 बजे कुलपति अजीत सिंह से शिक्षकों की मुलाकात हुई तथा उन्होंने लिखित रूप से डॉ तस्लीमा परवीन के निधन से संबंधित पत्र अर्पित किया गया।। आज धरने में डॉ धीरज कुमार सिंह सूर्यवंशी, दीपशिखा, सूरज विश्वकर्मा, आलोक कुमार, अभिषेक आर्यन, आसिफ अली, डॉ राजू हजाम, डॉ शुभम सौरभ, सुजीत कुमार अनीश काका डॉ आशीष डॉ सतीश तिर्की, साबिर लकड़ा, अंजना, गीता, आकांक्षा स्वरूप, आदि सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।।

Leave a Response