साइंस एग्जीबिशन में छात्रों ने दिखाया हुनर
जिक्रा ए स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन, बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास: कलाम
रांची: हिंदपीढ़ी माली टोला के जिक्रा ए स्कूल में स्टूडेंट्स ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें पहली से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी की। स्कूल के डॉयरेक्टर, प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों द्वारा तैयार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में साइंस एग्जीबिशन में रांची स्मार्ट सिटी,चंद्रयान 3, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, ह्यूमन हार्ट, ट्रैफिक लाइट मॉडल, सॉइल वाटर प्युरी फायर मॉडल लगाया गया।
स्कूल के डायरेक्टर हाफिज अबुल कलाम शहर क़ाज़ी रांची ने कहा कि बच्चों द्वारा बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी बनाई है। जिससे न केवल इन्हें बनाने वाले छात्र छात्रा प्रोत्साहित हुए हैं बल्कि उन्हें भी आत्मविश्वास मिला है जिन बच्चों ने अबकी बार इस तरह के आयोजन में हिस्सा नहीं लिया। वो आगे जब भी कभी कोई ऐसा आयोजन होगा। उसमें जरूर प्रतिभागी बनेंगे। वहीं, लगाए गए मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों ने दी।
हाफिज कलाम ने कहा कि विद्यार्थियों ने साबित किया है कि प्रतिभा के लिए ना किसी डिग्री की जरूरत होती है और ना ही किसी खास उम्र की। बच्चों ने इस साइंस एग्जीबिशन में इस बात को सही साबित कर दिया। प्रिंसिपल अर्शी सबा ने कहा कि हमारे यहां नर्सरी टू दसवीं तक कि शिक्षा इस्लामिक माहौल में इंग्लिश मीडियम में दी जाती है। इस मौके पर इशरत निशा, सालेहा परवीन, सानिया रहमान, शगुफ्ता नाज़, मासुमा बानो, सुंबुल सबा, जिक्रा आतिश, फरहा नाज़, सानिया सबा समेत अन्य गार्जियन उपस्थित थे।