Blog

फ्लोरेंस कॉलेज के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान का महत्त्व को बताया

Share the post

माँ का दूध बच्चो में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है:जिनत कौशर
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग इरबा के छात्रों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढूंडे ओरमांझी में विश्व स्तनपान सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम किया गया,जिसमे संस्थान के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ को बताया कि माँ का दूध पौष्टिकता से भरी होती है जो शिशु के लिए अमृत के समान होता है, माँ का दूध बच्चो में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है तथा माँ के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है, स्तनपान कराने से माँ में होने वाली कई बिमारियों से बचाता है,विशेशकर गर्भाशय के कैंसर का खतरा कम होता है मोके पर मुख्य रूप से अस्पताल के प्रभारी रेणु बाखला ,शोएब अख्तर,नमरता शीतल हॉस्पिटल के स्टाफ एवं संस्थान के छात्राए उपस्थित थे।

Leave a Response