राज्य अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार के सदस्य वारिस कुरैशी ने 13 फरवरी 2025 के इंटर के परीक्षा के दौरान कॉलेज के सुपरीटेंडेंट के द्वारा मुस्लिम छात्राओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निदा की


रांची 14 फरवरी 2025 राज्य अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार के सदस्य वारिस कुरैशी ने 13 फरवरी 2025 के इंटर के परीक्षा के दौरान कॉलेज के सुपरीटेंडेंट के द्वारा मुस्लिम छात्राओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निदा की है।
ज्ञात हो जगदीश प्रसाद कुशवाहा कॉलेज ऑफ़ कॉम्पिटेंट भंडारी जिला गिरिडीह में इंटर के परीक्षा के दौरान उसी कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट के द्वारा मुस्लिम छात्राओं को पहचान के दौरान उसके हिजाब को उतरवा दिया गया इतना ही नहीं हिजाब और नकाब को उतरवा कर बाहर फेंकवा दिया गया साथ ही मुस्लिम छात्राओं के साथ अशोभनीय शब्दों का भी प्रयोग सुपरिंटेंडेंट के द्वारा किया गया, इस कृत से ऐसा प्रतीत होता है वो व्यक्ति मुस्लिम से कितना नफ़रत करता है,
जबकि पहचान के लिए फोटो से चेहरा मिलान करने के लिए आप सिर्फ चेहरा देख सकते है, और आपको देखने की क्या आवश्यकता थी आपके कॉलेज मे महिला टीचर या स्टॉफ नहीं है क्या?
कॉलेज के सुपरीटेंडेंट का ये कृत घिनौना है। किसी भी परिस्थिति में किसी भी छात्रा का परिधान उतरवा कर नहीं फेंका जा सकता है यह गैरकानूनी और गैर मानवतावादी कृत है।
इस संबंध में मैंने गिरिडीह जिला के डी.ई.ओ से दूरभाष पर बात की और सारी जानकारी दी और जांच कर जल्द से जल्दी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डी.इस.ई ने अस्वस्थ किया कि जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करूंगा
इस क्रम में देरी होने पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम गिरिडीह का दौरा कर सकती है।
