Blog

जल्द ही रांची के नाला रोड में मेट्रो सिटी के तर्ज पर ड्रेनेज सिस्टम बनेगा

Share the post

समाजसेवी सज्जाद इदरीसी का मेहनत रंग लाया

रांची : राजधानी रांची के हिंद पीढ़ी क्षेत्र के नाला रोड में जल्द ही मेट्रो शहर के जैसा रोड और वहां का ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा. इसको लेकर रांची नगर निगम की टीम उप प्रशासक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरे नाला रोड का निरीक्षण करने आई निरीक्षण के बाद जल्द ही इसका डीपीआर और उसके बाद इसका टेंडर होगा उम्मीद की जा रही है की बरसात बाद यह काम शुरू.होगा. हिन्द पीढ़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सज्जाद इदरीसी ने कहा कि नाला रोड की समस्या वर्षों से थी बरसात आने पर यहां सड़क पर तीन फीट तक पानी रहता था जिससे लगभग 50000 की आबादी जो यहां रहती है उसे भारी परेशानी होती है,आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं होती रहती थी इसको लेकर उन्होंने वर्षों से अपनी बातों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाया लेकिन कुछ काम हुआ नहीं. झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने इस मामले को नगर विकास मंत्री हाफिजुल हसन के सामने रखी उन्होंने वादा किया कि जल्द से जल्द यह काम पूरा कराया जाएगा

Leave a Response