समाजसेवी रियाज़ शरीफ ने आगे बढ़कर समाजिक मुद्दों पर थाना पहुंचे


रांची/ जमशेदपुर: ऑल इंडिया मिलली काउंसिल झारखंड के महासचिव सह दर्जनों संस्था से जुड़े समाजसेवी रियाज़ शरीफ आज सामाजिक मुद्दों को लेकर मैदान में नज़र आए। आज उन्होंने जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें लिखा है।

सेवा मै
दिनांक- 12/05/2025
श्रीमान याना प्रभारी महोदय
साइबर थाना, बिस्टुपुर जमशेदपुर
विषयः एक विशेष धर्म (मुस्लिम) एवं मृत महिला की गरिमा को अपमानित करने सांप्रदायिक, भ्रामक, विद्वेष एवं भेदभावपूर्ण, स्त्रीविरोधी एवं आपत्तिजनक खबर दैनिक भास्कर के न्यूज पोर्टल में प्रकाशित / प्रसारित करने वाले समाचार के संबंधित न्यूज पोर्टल के संपादक भावानन्द झा दैनिक भास्कर के वैबसाइट पोर्टल के रिपोर्टर मनमन पाण्डेय एवं दैनिक भास्कर के न्यूज़ पोर्टल के जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने के संबंध में।
महोदय,
मैं रेयाज़ शरीफ महासचिव ऑल इंडिया मिलली काउंसिल झारखंड की और से यह आवेदन दैनिक भास्कर के संबन्धित न्यूज पोर्टल के संपादक आवानन्द झा दैनिक भास्कर के वैबसाइट पोर्टल के रिपोर्टर मनमन पाण्डेय एवं दैनिक भास्कर के न्यूज पोर्टल के जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कारवाई हेतु दे रहा हूँ।
आज दिनांक 12/05/2025 दैनिक भास्कर के न्यूज़ पोर्टल में जानबूझकर प्रयुक्त ” मुस्लिम और “कॉल गर्ल जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया साथ ही साथ मुस्लिम और “कॉल गर्ल” जैसे शब्दों का उद्देश्य न केवल मृत महिला की गरिमा को भंग करना है, बल्कि समस्त मुस्लिम समुदाय को अपराध, अनैतिकता और सामाजिक अपमान से जोड़कर प्रस्तुत किए गए दैनिक भास्कर समाचार के न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित एवं प्रसारित किया गया है, जो कि स्पष्ट रूप से धार्मिक विद्वेष फैलाने, मुस्लिम विशेष समुदाय की गरिमा को ठेस पहुँचाने और स्त्री विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, दैनिक भास्कर समाचार के न्यूज़ पोर्टल की आज दिनांक-12/05/2025 की यह समाचार एवं इस प्रकार की पत्रकारिता संवैधानिक मूल्यों के पूर्णतया प्रतिकूल एवं संविधान का घोर उल्लंघन करती है। उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक भास्कर समाचार के न्यूज़ पोर्टल के संबंधित संपादक भावानन्द झा एवं दैनिक भास्कर के वैबसाइट पोर्टल के रिपोर्टर मनमन पाण्डेय ने भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध कारित किया है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि दैनिक भास्कर समाचार के संबंधित न्यूज़ पोर्टल के संपादक भावानन्द झा दैनिक भास्कर के वैबसाइट पोर्टल के रिपोर्टर मनमन पाण्डेय एवं दैनिकभास्कर के न्यूज़ पोर्टल के जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कारवाई करने की कृपा करें जिस के लिए मैं आप का सदा आभारी रहूँगा।
प्रतिलिपि- 1) वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंघभूम
2) थाना प्रभारी सकची थाना/ साइबर

