समाजसेवी रमजान कुरैशी डोरंडा मनीटोला कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक


सैंकड़ों समाजसेवियों ने जताया शोक
रांची: (आदिल रशीद) झारखंड के सबसे लोकप्रिय समाजसेवी रमजान कुरैशी डोरंडा का का निधन हो गया। (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज 10 अगस्त 2025 बाद नमाज़ जोहर डोरंडा मनीटोला कब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा पढ़ी गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। डॉक्टर असलम परवेज ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रमजान कुरैशी खामुशी के साथ काम करने वाले थे। उनकी शख्शियत मुसलमानों को जोड़ने के लिए, भाईचारगी को बढ़ाने के लिए मिलकर खामूशी के साथ काम करते। बहुत अच्छे नेक इंसान थे।

वहीं अकीलुर रहमान और सैयद नेहाल अहमद ने कहा कि उनका जाना समाजिक नुकसान है। हर किसी से बड़े खुश होकर मिलते थे। यह अपने पीछे 2 बेटी, पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। नमाज़ जनाजा में शामिल होने वालों में डॉक्टर असलम परवेज, अकीलुर रहमान, सैयद नेहाल अहमद, औरंगजेब खान, प्रोफेसर शाहनवाज कुरैशी, पत्रकार आदिल रशीद, डॉक्टर मुजफ्फर, नदीम खान, हाजी हलीम, खालिद खलील, वारिश कुरैशी, एजाज गद्दी, तनवीर अहमद, मो बब्बर, मौलाना तल्हा, नाहिद, गुड्डू भाई, एस अली, पत्रकार शाहीन, सैयद शहरोज कमर, नकी इमाम रिजवी, नदीम इकबाल, अब्दुल मन्नान, मो इस्लाम, रमजान रज़ा, एडवोकेट अज़हर, तारिक मुजीबी, सैफुल हक, मो शाजली, जकी इनाम, हारून, राणा, अकबर कुरैशी, मुजीब कुरैशी, परवेज कुरैशी, सज्जाद इदरीसी, खालिद उमर, समेत शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
