Tuesday, September 17, 2024
Ranchi Jharkhand News

स्कोडा ऑटो इंडिया की कुशाक ओनिक्स में अब मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

जमशेदपुर : -टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में ग्राहक कारों में अपडेटेड और अपग्रेडेड वर्ज़न चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनकी कार तमाम सुविधाओं से लैस हो। ग्राहकों की जरुरत को समझते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक ओनिक्स में शानदार अपग्रेडेशन किए हैं और इसे इसके सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार बना दिया है। कुशाक ओनिक्स एटी का यह लॉन्च पैसा वसूल होने का वादा करता है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के बैंड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कहा, कुशाक ओनिक्स उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प है, जो हायर वैरिएंट्स के सबसे ज्यादा पसंदीदा फीचर्स अपनी कार में चाहते हैं। 1.0 टीएसआई इंजन वाली इस कार के सभी वर्ज़न्स अब छह एयरबैग्स से लैस हैं। इसमें से एक डीआरएल के साथ स्कोडा क्रिस्टलीन एलईडी हेडलैंप्स हैं। एसयूवी के फ्रंट फॉग लैंप्स से ज्यादा दृश्यता और सुरक्षा मिलती है। कार को मोड़ते समय कार के टर्न की दिशा में जगमगाती रोशनी मिलती है। एसयूवी के पिछले हिस्से में वाइपर और डिफॉगर है। इस बदलाव के साथ स्कोडा ऑटो इंडिया में टेक्टन व्हील कवर और बी- पिलर्स में ‘ओनिक्स’ का बैज बरकरार रखा गया है।

Leave a Response