All India NewsBlogfashionhealthsporttechnologyUncategorized

शिवांगी ने की को-स्टार हर्षद की एनर्जी और टैलेंट की दिल खोलकर तारीफ

Share the post

मुंबई, 2025: लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ सिर्फ अपनी भावनात्मक कहानी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लीड पेयर हर्षद चोपड़ा (ऋषभ) और शिवांगी जोशी (भाग्यश्री) के बीच की लाजवाब रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए भी दर्शकों के बीच खासा चर्चित हो रहा है। जहाँ दर्शक ऑन-स्क्रीन उनकी परफॉर्मेंस के दीवाने हैं, वहीं पर्दे के पीछे भी दोनों की आपसी सराहना देखने को मिल रही है।
हाल ही में शिवांगी जोशी ने हर्षद के साथ काम करने के अनुभव को लेकर अपने विचार साझा किए और अपने को-स्टार की सिर्फ तारीफ ही की। अपने को-स्टार के बारे में बोलते हुए शिवांगी ने कहा, “हर्षद सेट पर हर दिन एक अलग ही ऊर्जा लेकर आते हैं। उनका डेडिकेशन और टैलेंट वाकई प्रेरणादायक हैं। उनके अभिनय में एक सहजता है, जो हमारे सीन को और प्रभावशाली बना देती है। समय के साथ हमारे बीच एक खूबसूरत बॉन्ड बन गया है। हमारे बीच आपसी सम्मान और सहजता है, जो इमोशनल सीन को गहराई देने में बहुत मदद करती है।“
इन दोनों की केमिस्ट्री शो की सबसे बड़ी खासियतों में से एक बन गई है, और साफ दिखता है कि ऑफ-स्क्रीन उनकी अच्छी ट्यूनिंग ही उन इमोशन से भरपूर पलों को जन्म देती है, जिनसे दर्शक जुड़ जाते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को इस शानदार जोड़ी से और भी दिल छू लेने वाले सीन देखने को मिलेंगे।
देखना न भूलें ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।

Leave a Response