शिव शिष्यों ने राँची के HEC क्षेत्र में पौधारोपण किया


आज शिव शिष्यों ने राँची के HEC क्षेत्र में पौधारोपण किया।शिव शिष्य परिवार के मुख्य सलाहकार श्री अर्चित आनंद ने कहा कि आप सभी को ज्ञात हो की शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद जी के 73 वें जन्मदिवस के अवसर पर 20/07/25 से 27/05/25 तक पौधारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसमे पूरे देश/विदेश में कम से कम 73 हजार पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा की आज का समय काफी विकट हो गया है इसलिए “सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगायें हम” के नारे के साथ पिछले 20 वर्षों से यह अभियान साहब श्री हरीन्द्रानंद के संकल्प से बना न्यास शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन,शिव शिष्य परिवार और वैश्विक शिव शिष्य परिवार के तत्वाधान में चल रहा है,इस पौधारोपण अभियान में अबतक एक करोड़ से अधिक पौधे देश विदेश में लगाए जा चुके हैं।
आज के पौधारोपण अभियान में कुल 286 पौधे लगाए गए।इस अवसर पर श्रीमति बरखा आनंद,प्रो रामेश्वर मंडल,रत्नम,गौरी,रामशंकर जी,गौतम जी शिव कुमार जी,राजेश जी,रजनीश,आदित्य जी,सरिता जी सहित सैकड़ो शिव शिष्यों ने हिस्सा लिया ।
कन्हैया सिंह।


