Jharkhand NewsRanchi Jharkhand News

दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण पर सरकार पीड़ितों के साथ : शिल्पी नेहा तिर्की

Share the post

मांडर की सड़क दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि वितरित

रांची 15 अक्टूबर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि कोई भी दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे मृतकों के परिजनों को होनेवाली क्षति की भरपाई असंभव है. लेकिन हेमंत सरकार हर कदम पर पीड़ितों के साथ है.
श्रीमती तिर्की ने आज माण्डर सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि वितरित करते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


आज श्रीमती तिर्की ने रानी रजनी ग्राम एक्का पति जोसेफ सरगाँव जेंडर किस्पोट्टा, बिनीत किस्पोट्टा
के आश्रित, डहरू उराँव पिता स्व० गनसा उराँव, मृतक सुशील उराँव के आश्रितों, एतवा मिंज 
पिता स्व० चरवा मिंज, मृतक सुकरो उराईन के आश्रित, अनीता उराँव पति अनिल उराँव के आश्रित, मृतक विकास उराँव के आश्रित, आवेदक जतरू उराँव पिता स्व० मोती उराँव और


मृतक स्व० कन्दी उराईन के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान की. इस अवसर पर अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मांगा उरांव, विधायक प्रतिनिधि जमील मालिक, प्रमुख फिलिप्स सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, आबिद, नसीम, होसे उरांव, बंधु टोप्पो, सरिता, सरोफिना मिंज, नसीम,बेलस एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही.

Leave a Response