Ranchi News

मोमिन पंचायत का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने शमीम अख्तर, सचिव शाहनवाज रिंकू

Share the post

 

*आज दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को हाथीखाना मोमिन पंचायत डोरंडा का चुनाव सम्पन हुआ जिसमे 257 लोगो ने अपने मद का प्रयोग किया और कुल पांच पद के लिए चुनाव हुआ जिसमे सदर पोस्ट में जनाब शमीम अख्तर, नायब सदर में जनाब जाहिद अंसारी, सेक्रेट्री में जनाब शहनवाज आलम(रिंकू), ज्वाइंट सेक्रेट्री में जनाब मोहम्मद सईद साहब, खजांची में जनाब मोहम्मद सादिक साहब को लोगो ने पंचायत के ओहदारी के लिए चुना ..मौके पे समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने जीते हुए ओहदेदारों को माला पहनाकर मुबारकबाद दिया और आने वाले वक्त में पंचायत के साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए काम करने की बात कही साथ ही साथ जो कैंडिडेट हारे है उन्हे पंचायत के साथ मिलकर कॉम ओ मिल्लत की भलाई के लिए काम करने की बात कही। उक्त जानकारी इमरान रजा अंसारी डोरंडा ने दी है। 

Leave a Response