All India NewsBlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

शमी, शब्बीर, आज़ाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट नवंबर में

Share the post

मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान 2nd शब्बीर आजाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर में किया जाएगा आज हुए मॉर्निंग ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रुप के अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा उन्होंने ने खिलाड़ियों से टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट जाने को कहा,मौके पर,मॉर्निंग ग्रुप के ट्रेजरार इक़बाल अंसारी ने पिछले वर्ष हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट का हिसाब किताब सभी के सामने रखा जिसे आपसी सहमति से पास कर दिया गया मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि इस वर्ष लगातार दो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा नवंबर में ही भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के याद में पांचवा मौलाना आज़ाद कप बैडमिंटन टूर्नामेंट भी खेला जाएगा दोनों टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है जिसमें हसन सैफी प्रिंस,नफीस अख्तर,शमीम मुजीब,मुस्तकिम आलम और नेहाल अहमद को दोनों टूर्नामेंट सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है,इस मौके पर मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त विजय साहू,अब्दुल मन्नान,उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक नन्हू,अतीक अहमद कुस्सू,ने भी अपने अपने विचार रखे,
मौके पर परवेज़ खान,युनुस खान, एजाज़ आलम,शारफराज अहमद पहाड़ी टोला,मो कैसर, मो इरशाद के अलावा तमाम मेंबर मौजूद थे,

Leave a Response