वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय पर्यवेक्षक नियुक्त


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। झारखंड कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और नए जिला अध्यक्षों का चयन करना है।
इस संबंध में, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मंजूरी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों की नई सूची जारी की जा रही है। इस सूची में झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय को पलामू का प्रभार सौंपा गया है। उन्हें ए•आई•सी•सी पर्यवेक्ष के साथ समन्वय करने और पलामू में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने है।
पलामू के पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री राय को बधाई दी और इस निर्णय पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री राय कहा की वो जल्द ही पलामू पहुंचकर संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए सभी की राय लेंगे ।
उन्होंने प्रदेश प्रभारी श्री के• राजू , प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उप नेता श्री राजेश कच्छप , सभी कांग्रेस नेतागण और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
