अंजुमन फरोगे उर्दू और गोस्नर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार आज
रांचीः अंजुमन फरोगे उर्दू और गोस्नर कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वाधान में 4 नवंबर 2023, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होटल सरताज, मेन रोड राँची में ‘झारखंड में उर्दू अफसाना‘ के विषय पर एक दिवसीय कौमी सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अंजुमन फरोगे उर्दू के अध्यक्ष मो० इकबाल ने बताया कि सेमिनार तीन सत्रों में होगा। सबसे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा। द्वितीय सत्र अफसाना पर दोपहर 12 से 2.30 बजे तक होगा । दोपहर 2.30 से 4 बजे तक तीसरा विश्लेषण सत्र होगा। सेमिनार में झारखंड, बिहार और बंगाल के उर्दू बुद्धिजीवी भाग लेंगे। मो० इकबाल ने बताया कि सेमिनार में तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उर्दू के विकास में बेहतर भूमिका निभाने वालों को अंजुमन फरोगे उर्दू की ओर से हर साल सम्मानित किया जाता है। इस साल भी उन्हें शमूईल अहमद अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस सेमीनार के मुख्य अतिथि सी एस पी लुगुन, विशिष्ट अतिथि होटल शाह रेजिडेंसी के निदेशक शाह उमैर, और डॉक्टर सफदर इमाम कादरी एसोसिएट प्रोफेसर पटना होंगे। इनके अलावा डॉक्टर मसूद जामी रांची, खुर्शीद प्रवेज सिद्दीकी, डॉक्टर कहकशा परवीन, डॉक्टर मोहम्मद अयूब रांची, सैयद अरशद असलम, डॉ शकील अहमद, शब्बीर अहमद, डॉक्टर अहमद सगीर, दिलशाद नजमी, डॉक्टर अख्तर आजाद, अबरार अहमद डायरेक्टर माही, जुनैद अनवर रांची होंगे। ज्ञात होके वर्ष 2023 से अंजुमन फरोगे उर्दू के द्वारा समुईल अहमद फिक्शन अवार्ड से डॉक्टर कहकशा प्रवीण को सम्मानित किया जाएगा।