शिक्षा जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन,. युवाओं को नशा से रोकने पर जोर


रांची : हेल्थ इंडिया विज़न और मोमिन पंचायत इलाहीनगर के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ! इस मौके पर शिक्षा और सरकारी सेवा से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समाज में स्कूली ड्राप आउट और युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर विस्तार से प्रकाश डाले! वक्ताओं ने बताया कि आर्थिक निर्धनता और पारिवारिक ढांचे में निरंतर उतार चढ़ाव की वजह से बच्चों की पढ़ाई छूट रहीं हैं! दूसरी ओर गरीबी और माता-पिता की उपेक्षापूर्ण रवैये से बच्चे नशा खुरानी के शिकार हो रहे हैं! सेमिनार में संयोजक मोहम्मद मेराज ने बताया कि राज्य सरकार के मिड डे मील योजना और दूसरे स्कीमों की वजह से ड्राप आउट की समस्या कम हुई है लेकिन यह अपर्याप्त है!

उन्होंने जोर दिया की सामाजिक निर्वाहन और सामुदायिक प्रयासों से ड्राप आउट को कम किया जा सकता है! इसके लिए सामूहिक प्रयास के साथ सामाजिक जिम्मेदारी आवश्यक है! साथ ही साथ इसमें सभी धर्म गुरुओं को भी अपने स्तर से शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक सरोकार निभाना पड़ेगा! उन्होंने समाज में विशेषकर बच्चों में बढ़ते नशा की प्रवृति के लिए समाज के साथ माता-पिता की घोर लापरवाही और पोलिसिंग सिस्टम को जिम्मेवार बनाने पर जोर दिया! एजीओ के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम सरकार के साथ ताल कदम मिलाकर ड्राप आउट को रोकने के लिए कृतसंकल्प हैं! संचालन मो. हफ़ीज़ अंसारी ने किया! मौके पर मोहम्मद जसीम , डॉ कौशल, आदिल अख्तर, सैफ आलम, अब्दुल रहमान, सुरिंदर कमल, आनंद सिंह, ज्योति लकड़ा, मजीद आलम, अनीता देवी, विकास सिंह व रागिब आलम सहित कई लोग शामिल थे!








