साज़ली,फरहान की जोड़ी सेमी फाइनल में


खिताब के प्रबल दावेदार शाज़ली और फरहान की जोड़ी मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे शमी और शब्बीर आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंचने वाले पहली जोड़ी बन गई आज खेले गए अपने पांचवें मैच में शाज़ली और फरहान की जोड़ी ने सबसे मज़बूत जोड़ी शकील और इमरान को कड़े संघर्ष में हरा कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर कायम है और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर फाइनल की राह आसान कर ली।
डॉ शेरान अली और असजद खान का सेमी फाइनल की ओर बढ़ते कदम

आज के दूसरे मुकाबले में डॉ शेरान अली और असजद खान ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत सेमी फाइनल की राह आसान कर ली जिसमें डॉ शेरान अपने जोड़ीदार के साथ खेलते हुए बेहतरीन शॉर्ट का प्रदर्शन करते हुए हसनैन और हंजला की एक ना चलने दी और लगातार दो सेटों में मात देकर सेमी फाइनल की ओर क़दम बढ़ा दिया जबकि हसनैन और हंजला की जोड़ी सेमी फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार में पहुंच गई ।आज के तीसरे मुकाबले में एहसान और परवेज़ की जोड़ी भी अपने मैच जीत कर सेमी फाइनल की आस बनाए हुए है ,
इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि हाजी शरफुल और विजय साहू ने सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की ।इस मौके पर अल्प संख्यक आयोग के सदस्य वारिस कुरैशी मुख्य रूप से मौजूद थे।मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ,अध्यक्ष अकील उर रहमान ,नेहाल अहमद, मुस्तकिम आलम , ने मैच सफलतापूर्वक संपन्न कराया,








