All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सज़ली ,फरहान की जोड़ी चैंपियन

Share the post

सुबह के सुहाने मौसम में चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में दर्शकों की भीड़ और उत्साह के बीच काफी रोमांचक मुकाबले में सज़ली और फरहान की जोड़ी ने समी और शब्बीर आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे समी और शब्बीर आज़ाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल आज उम्मीद के मुताबिक काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रह जिसमें सजली और फरहान की जोड़ी ने शानदार खेल जारी रखते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी शकील और इमरान की जोड़ी को हरा दिया पहले सेट में आक्रमक खेल के साथ मैच की शुरुआत हुई और सजली और फरहान की जोड़ी ने शकील और इमरान की जोड़ी को पहले सेट में मात देकर दूसरे सेट की तरफ क़दम बढ़ा दिया लेकिन दूसरे सेट में शकील और इमरान की जोड़ी ने मैच में वापसी करने का बहुत प्रयास किया काफी उतार चढ़ाव वाले इस मैच में एक समय ऐसा भी आया कि मैच तीसरे सेट में चला जाएगा है लेकिन सज़ली और फरहान की जोड़ी ने अपने बेहतरीन प्लेसमेंट शानदार सर्विस की बदौलत लगातार प्वाइंट अर्जित करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया ।

विजेता और उप विजेता जोड़ी को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि डॉ मीणा आज़ाद ने कहा कि जितने वाले जोड़ी बधाई के पात्र है उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया उप विजेता जोड़ीदार से कहा कि हार से निराश नहीं हुआ जाता बल्कि हार आपको जितने का हौसला देता है ।तीन नवयुवक खिलाड़ी जिसमें इमरान जो ना बोल सकता है ना सुन सकते और इस टूर्नामेंट में अपने जोड़ीदार के साथ फाइनल में पहुंचे उनका और उनके साथ हंजला,फरहान को प्रोत्साहित करते हुए मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त समाज सेवी विजय साहू ने ट्रैक सूट देकर उनका हौसला बढ़ाया ।

मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन ने कहा कि समी आज़ाद अपने जिंदगी के अंतिम पल तक खेलों से जुड़े रहे उन्होंने अपने नौजवान बेटे शब्बीर आज़ाद की याद में ये टूर्नामेंट आयोजित करवाया था और उनका सपना था कि इस टूर्नामेंट को और भी बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा और उनके सपने को मॉर्निंग ग्रुप पूरा करने का संकल्प लेती है और आने वाले वर्षों में इसे और भी बड़े पैमाने में किया जाएगा।अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप एक ऐसा गुलदस्ता है जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी है जिसमें छोटे छोटे बच्चों से लेकर नौजवान बड़े और बुजुर्ग तक शामिल है ।पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां खेल के साथ आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देता है,

Leave a Response