उद्घाटन मैच में साजली,फरहान की जोड़ी का जीत से आगाज़


मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में आज से शुरू हुए शमी और शब्बीर आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में आक्रमक खेल देखने को मिला जहां अपना पहला मैच खेल रहे साजली और फरहान की जोड़ी ने कड़े संघर्ष में शमीम और आज़ाद की जोड़ी को हराया।पहले सेट में शानदार खेल के साथ शमीम और आज़ाद की जोड़ी ने बढ़त बनाए रखा लेकिन दूसरे सेट में साजली ने फरहान के साथ बेहतरीन खेल से मैच तीसरे और निर्णायक सेट में पहुंचा दिया।तीसरा सेट में भी दोनों टीम संघर्ष करती रही जहां तीसरा सेट जीत कर सजीली और फरहान की जोड़ी ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज़ किया,

वहीं आज का दूसरा मुकाबला भी रोमांचक रहा जिसमें हसनैन और हंजला की जोड़ी ने शहाबुल और नसीम की जोड़ी को हराया आज के तीसरे मैच में साजिद और इरशाद की जोड़ी ने मकबूल और मुस्तकिम की जोड़ी को हरा कर पूरे प्वाइंट अर्जित किया।इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि स्वर्गीय शमी आज़ाद की पत्नी और शब्बीर आज़ाद की मां का स्वागत मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन और अध्यक्ष अकील उर रहमान ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथियों ने सिक्का उछाल कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया,









