All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewssporttechnologyUncategorized

आयुष्मान योजना में सदर अस्पताल रांची को देशभर में नंबर 1 स्थान मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी : संघ

Share the post

झारखंड राज्य स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के महासचिव व झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में रांची का सदर अस्पताल समूचे भारतवर्ष देश में प्रथम स्थान (नंबर 1) अस्पताल बनने पर और झारखंड का नाम रोशन करने पर समूचे स्वास्थ्य विभाग और झारखंड राज्य के लिए गौरव के इस मौके पर संघ की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पर उनसे मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर खुशी जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी । संघ के महासचिव श्री ज़हीर ने कहा कि रांची के सदर अस्पताल व झारखंड का राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धि और सम्मान से सभी स्वास्थ्य कर्मियों में हर्षोल्लास, खुशी और गर्व का माहौल है ये न केवल रांची का बल्कि झारखंड के समस्त स्वास्थ्य तंत्र की क्षमता का प्रतीक है ये पूरे देश के लिए एक आदर्श उदाहरण है जो स्वास्थ्य सेवा में इतिहास रचा है। श्री ज़हीर ने कहा कि समस्त स्वास्थ्य परिवार माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह एवं रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और सभी डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं ।

Leave a Response