रूक्का डैम के सालहन पुल नीचे पानी में मिला शव,इलाके में सनसनी


डैम से शव निकालने में पुलिस को हुई बड़ी परेशानी
ओरमांझी(मोहसीनआलम):हुटुप टीओपी क्षेत्र के रुक्का डैम स्थिति सालहन पुल के नीचे गुरुवार को लगभग पांच छः दिन पुराना सड़ा-गला उफलता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी उस समय हुई जब कुछ मछुआरे मछली पकड़ने गए थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल के नीचे दुर्गंध आ रही थी। जब वे पास गए तो पानी में उफ़ला हुआ शव दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत ओरमांझी थाना को सूचना दी।सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना व हुटुप टीओपी की पुलिस मौके पर पहुँची। और काफी मशक्कत के बाद दुग्न्ध आती शव को डैम से बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए रिम्स भेजा अत्यंत शव से दुग्नध आने के कारण गाड़ी वाले शव को ले जाने से इंकार कर रहे थे समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।मृतक का शरीर का सर पर बाल लम्बे थे और काले रंग का सट पहना हुआ था
पुलिस ने बताया कि शव काफी पुराना और सड़ा-गला है। को ग्रामीण और जवानों की मदद से इसे बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है जांच पड़ताल के बाद भी खुलासा हो पाएगा। शव को देखने के लिए सालहन पुल पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे।
