माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रांची आगमन के मद्देनजर नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक
आगामी 10 नवंबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रांची आगमन प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर आज दिनांक 08.11.2024 को नगर आयुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में निगम के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उनके द्वारा शहर की साफ़-सफाई एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से निम्न दिशा-निर्देश दिए गए-
•बैठक में नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता शाखा की टीम को पूरे निर्धारित रूट यथा ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक विशेष सफ़ाई अभियान चलाने तथा 24 घंटों के भीतर पूरे रूट पर पूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उक्त रूट में ड्रेन क्लीनिंग तथा सड़क के दोनों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ-साथ निर्धारित रूट में पानी का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया।
•उनके द्वारा अभियंत्रण शाखा को खुले नालियों का आकलन करते हुए उन्हें ढकने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर निवेशक शाखा के पदाधिकारियों को रूट के जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
•उनके द्वारा बाज़ार शाखा के पदाधिकारियों को सभी असुरक्षित होर्डिंग्स को चिन्हित करते हुए उन्हें हटवाने का निर्देश दिया गया।
•उनके द्वारा इनफोर्समेंट शाखा के पदाधिकारियों को नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों, ठेला-खोमचा इत्यादि को हटवाने तथा सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई करने के साथ-साथ पथों पर निर्माण सामग्रियों को हटवाने का निर्देश दिया गया।
•इसके अलावा विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पथ बत्ती ठीक प्रकार से कार्य करे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सड़क से लगे वृक्षों की सही प्रकार से ट्रिमिंग करने का निर्देश दिया गया।