रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आजाद बस्ती में गणतंत्र दिवस मनाया गया
रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आजाद बस्ती में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमे बच्चो के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए 75 वे गणतंत्र दिवस पर कक्षा 8 की जिकरा और सारा ने गणतंत्र दिवस के विषय में स्पीच प्रस्तुत किया और हमारा भारत कैसे गणतंत्र बना एवम संविधान के विषय में अहम जानकारी प्रदान की । इस प्रोग्राम की एंकर कक्षा 8 की अरफा और अफिया थे । हमारे देश में चल रहे धार्मिक भेदभाव और हिंसा को खत्म करने और देश भक्ति की भावना को जागृत करने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे सारा आफरीन, फलक रिज़वी, शिफ़ा रज़ा, हुजैफ़ा, स्क्विब क़ुरैशी, तहरीम शाद, अरशुद्दीन, अज़मत शाहिर, अरहाम मुवाविया, शाद, मोद्दस्सिर, अबू रेयान, सना परवीन, वजीहा फातिमा, आदिला ज़मान, अलिश्बा अयूब मुख्य रूप से शामिल रहे । कक्षा 6 के दिलशान और कक्षा 8 की असफा ने देश भक्ति पे नज़्म गाया तथा जिकरा, सईका,अलाफिया, अलिश्बा,अनाबिया,तथा अन्य छात्रों ने इंडिया वाले जैसे गानों पे डांस किया एवम सभी दर्शकों का मन मोह लिया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनी सितारा केरकेट्टा ने बच्चो को संविधान के बारे में जानकारी दी एवम एकता और अखंडता बनाए रखने के बारे में सिखाया । विद्यालय के डायरेक्टर डॉ एम एन जुबैरी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षक गण की अहम भूमिका रही।