All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

उर्दू विधालय की छुट्टी में कटौती समानता के अधिकार का उल्लंघन: एस अली

Share the post

रांची: सरकारी विद्यालयों के लिए जारी अवकाश तालिका 2025 में सुधार अथवा उर्दू विधालय के लिए अलग से अवकाश तालिका जारी करने की मांग को लेकर झारखंड छात्र संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मंत्री उच्च शिक्षा, शिक्षा सचिव और निदेशक प्राथमिक शिक्षा के नाम मांग पत्र दिया।
छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा
राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी किया गया है जिसमे कुल अवकाश 60 है, परन्तु उर्दू विधालय के लिए 53 ही रखा गया है, वहीं त्योहारों की छुट्टी में काफी त्रुटि और भिन्नता है, जहां अवकाश तालिका में मुहर्रम, शबे बरात, प्रथम रमजान की छुट्टी का उल्लेख ही नही, वही ईद और बकरीद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार की छुट्टी मात्र एक दिन दिया गया है, जबकि सामान्य विद्यालयों में पर्व/ त्यौहारों की अधिक दिन छुट्टी रखा गया है।


इतना ही नही कई ऐसे त्योहार है जो शुक्रवार को पड़ रहे है उसको भी छुट्टी में जोड़ दिया गई जबकि रविवार को पड़ने वाले त्योहारों को छुट्टी से अलग रखा गया है।
शिक्षा विभाग के भेदभाव पूर्ण नीति के कारण उर्दू स्कूलों में कुल छुट्टी 60 के बदले सिर्फ 53 दिया गया है जो समानता के अधिकार का उल्लंघन और नियम विरूद्ध है।
एस अली ने सरकार और सम्बंधित अधिकारियों से मांग किया कि वर्ष 2025 के लिए जारी अवकाश तालिका में संशोधन कर मुस्लिम समुदाय के त्यौहारों की छुट्टी बढ़ाया जाए या फिर अलग से उर्दू के लिए अवकाश तालिका जारी किया जिसप्रकार पूर्व में जिलों द्वारा सामान्या एवं उर्दू विधालय के लिए अवकाश तालिका अलग अलग जारी किया जाता था ताकि उर्दू स्कूलों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चे भी अपने त्यौहार की खुशियां मना सके।

Leave a Response