Blog

मांडर प्रखंड अंतर्गत टागरबसली पंचायत के ग्राम परियागो में ग्रामीणों से मिलने पहुंची। : विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की

Share the post

आज दिनांक  28 अगस्त को माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की क्षेत्र भ्रमण के लिए टांगरबसली पंचायत अंतर्गत प्रयागो गांव पहुंची, वहां पहुंच कर माननीय विधायक ने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्यावों को सुना, उनके दुख दर्द को समझा और हरसंभव समस्यावों के समाधान का आश्वासन दिया।ग्रामीणों के समस्या सुनने के बाद माननीय विधायक द्वारा अबुआ आवास, सावित्री फुले बाई योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

और ग्रामीण जनता  योजनाओ का अधिक से अधिक कैसे लाभ ले सके इसके बारे में भी विधायक ने बतलाया। साथ ही ग्रामीण जन ने विधायक को सड़क, पानी, बिजली जैसे समस्याओं के बारे में भी जानकारी दिया। इस पर विधायक ने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि यह सब कार्य जल्द से जल्द निदान कराने की बात कही और परियागो में एक मॉडल अखरा जल्द निर्माण करने की बातें कही।।


साथ ही साथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परियागो औपचारिक निरीक्षण किया।

मौक़े पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, पाइकर्स लकड़ा, प्रभु टोप्पो,अगसतुस टोप्पो, बेरनादेथ बेक, समसुद्दीन अंसारी,गणेश साहू क्यों एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Response