All India NewsBihar NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsPatna NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

खानकाह रहमानी मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी व तेजस्वी यादव, अमीर-ए-शरीअत व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट

Share the post

देश की मौजूदा परिस्थितियों और अल्पसंख्यकों से जुड़ी चुनौतियों को लेकर आज खानकाह रहमानी मुंगेर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से विशेष मुलाक़ात की।


बैठक में सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी और कृष्णा अल्लावरू समेत इंडी गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे। इमारत -ए-शरीया, जमीअत उलेमा, जमाते इस्लामी, जमीअत अहले हदीस, इदारा-ए-शरीया तथा विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक संगठनों के जिम्मेदार भी शामिल हुए।
बैठक में चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध, तथा बिहार में मतदाता सूची से अनावश्यक नामों के विलोपन पर गहन चर्चा हुई। बातचीत में कहा गया कि देश के मुसलमानों को राजनीति में सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, आवास और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से संसद और विधानसभाओं में उठा सकें।
अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि देश में अमन, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए निरंतर आवाज़ उठाते रहेंगे।

Leave a Response