All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

केबी एकेडमी तस्लीम महल में तरावीह में कुरआन मुकम्मल

Share the post

तरावीह नमाज के बाद मांगी गईं देश राज्य की सलामती एवं खुशहाली की दुआएं

रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित केबी एकेडमी (तस्लीम महल)में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमजान के महीने में होने वाली विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुई। जिसको झारखंड के मशहूर कारी हज़रत कारी सोहेब अहमद की इमामत में सम्पन्न हुई एवं कुरान पाक मुकम्मल किया गया।

सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने कारी सोहेब अहमद की इमामत में तरावीह की नमाज अदा की। अंतिम दिन कारी सोहेब अहमद द्वारा पढ़े गए नात शरीफ सुनकर लोग झूम उठे। सभी ने कहा माशाअल्लाह। आखिर में दुनिया में बसने वाले तमाम लोगों के लिए और देशवासियों के अमन चैन, खुशहाली व सलामती के लिए विशेष रुप से दुआ की गई।इस अवसर पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Response