तुबा एकेडमी इरबा में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
छात्र-छात्राओं को तुबा एकेडमी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ हुनर मंद बनाया जाता हैं:मो. गुलजार आलम
क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-तुबा एकेडमी इरबा में सोमवार क़ो तहरीक-ए-पयामे इंसानियत के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मौके पर स्कूल के निर्देशक मोहम्मद गुलजार आलम नदवी ने बताया की तुबा एकेडमी में छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ हुनरमंद बनाने की कोशिश की जाती हैं ताकि इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले बच्चे भविष्य में देश के दिशा निर्देशक बने,और अपने मां-बाप समाज और राष्ट्र का नाम रोशन कर सके, इस स्कूल के बच्चों में हुनर कूट-कूट कर भरी हुई है,स्कूली बच्चों के बीच तरह-तरह के प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ताकि बच्चों के प्रतिभा को निखारा जा सके
,वहीं उन्होंने बताया की क्विज प्रतियोगिता में तुबा एकेडमी स्कूल के कक्षा फोर्थ,फाईब,सिक्स व सेवन के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया,और अपने-अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएं, प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,इस प्रतियोगिता में इस्लामिकऔर सामान्य ज्ञान की प्रश्न रखा गया था,
प्रतिभागियों ने बड़े सूझबूझ से सवालों के जवाब दिए, जिससे शिक्षकों के मन गदगद हो गया,प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के टीचर्स का सराहनीय योगदान रहा. मौखिक प्रमुख रूप से शिक्षिका सूफिया तरन्नुम कारी यूजर अंसारी,शिक्षक मंजर मेराज,अबू रेहान अंसारी,शाहीन सबा,रजिया परवीन, रेहाना प्रवीण, इसमत जहाँ, बुशरा प्रवीण सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थे।