All India NewsBloghealthJamshedpur NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया, रांची चुनाव 2025, मुन्तज़िमा की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन एवं आवश्यक सूचनाएं व अनुरोध

Share the post

अंजुमन इस्लामिया, रांची के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी हज़रात को सूचित किया जाता है कि अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव 2025 के अंतर्गत सदस्यता हेतु प्राप्त प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद मुन्तज़िमा की ड्राफ्ट सूची तैयार कर ली गई है और आज दिनांक 19 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार से अवाम के मुआयने के लिए चुनावी कार्यालय के बाहर आधिकारिक रूप से चिपकाई जा रही है। साथ ही इसकी सॉफ्ट पीडीएफ कॉपी सोशल एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी सार्वजनिक की जा रही है।


यह सूची ड्राफ्ट है, अंतिम नहीं। इसका उद्देश्य सदस्यों को जांच-पड़ताल एवं सत्यापन का मौक़ा देना है, ताकि किसी भी प्रकार की ग़लती, दोहराव या कमी की पहचान की जा सके तथा जिनके नाम छूट गए हों, उन्हें अपनी सदस्यता साबित कर सूची में शामिल होने का मौक़ा मिल सके। साथ ही सदस्यों को अपने नाम, पिता का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, पंचायत, संस्था तथा अन्य आवश्यक विवरण सही हैं या नहीं, इसकी जांच का अवसर देना भी इसका उद्देश्य है।
ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन चुनावी प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है। अतः सभी हज़रात से अनुरोध है कि वे इस चरण को पूर्ण गंभीरता, संयम एवं सकारात्मक सहयोग के साथ लें। अनावश्यक चर्चाओं एवं अफवाहों से परहेज़ करें। किसी भी आपत्ति या ग़लती को गलतफहमी या दुर्भावना का कारण न बनाएं। अनावश्यक आलोचना और अफवाहों से बचें। चुनावी कार्यालय पर पूर्ण विश्वास रखते हुए सहयोग एवं संतोष के साथ अपनी राय या शिकायत दर्ज कराएं तथा चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाए रखने में सहयोग करें। चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में आपकी सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यदि किसी व्यक्ति को ड्राफ्ट सूची में दर्ज किसी भी जानकारी के संबंध में आपत्ति हो या सुधार आवश्यक हो, अथवा अपने नाम आदि से संबंधित कोई ग़लती दिखाई दे, किसी का नाम गलत चढ़ गया हो, यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम सूची में शामिल नहीं हुआ हो, या किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम गलती से दर्ज हो गया हो, तो वह अपनी शिकायत या सुधार के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ लिखित आवेदन चुनावी कार्यालय में जमा कर सकता है। मौखिक या फोन द्वारा की गई शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। आवेदन में अपना नाम, रसीद संख्या तथा पंचायत या संस्था का नाम ज़रूर लिखें। साथ ही चुनावी कार्यालय द्वारा जारी पोस्टर में उल्लिखित निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रमाण एवं संबंधित दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न करें।
अपनी शिकायत/आपत्ति का आवेदन चुनावी कार्यालय, अंजुमन इस्लामिया रांची, अंजुमन प्लाज़ा, दूसरी मंज़िल, मेन रोड, रांची में दिनांक 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) से 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच जमा किया जा सकता है। शिकायत जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय का पूर्ण रूप से पालन करें। अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। शिकायत केवल चुनावी कार्यालय में ही जमा की जाए।
चुनावी कार्यालय को नियमों के अनुसार शिकायत या आपत्ति प्राप्त होने पर उसकी स्क्रूटनी के लिए अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज़ के मुताबिक़ कमिटी का गठन किया जाएगा। फिर इसके बाद मुन्तज़िमा की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन, वृद्धि या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अंतिम सूची के आधार पर ही भविष्य के समस्त चुनावी चरण निर्धारित किए जाएंगे।
अंजुमन इस्लामिया की इस व्यवस्थित, साफ़ और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में आप सभी की सकारात्मक भागीदारी, सहयोग और संयम हमें मजबूती देता है। हम सभी के संयुक्त प्रयास से ही एक शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संभव हो सकेगा।

Leave a Response